Top Story

पेट हमेशा भरा-भरा हुआ महसूस होना इन 8 लक्षणों से समझें आपको हो गया Stomach Cancer

पेट (आमाशय) के कैंसर (Stomach Cancer) को गैस्ट्रिक कैंसर (Gastric Cancer) भी कहते हैं। खाना निगलने के बाद आहार नाल से होकर गुजरता है और पेट के ऊपरी हिस्से में एक थैलीनुमा अंग में प्रवेश करता हे, जिसे आमाशय (stomach) कहा जाता है। पेट भोजन ग्रहण करके गैस्ट्रिक ज्यूस स्त्रावित करके इसे पचाना शुरू कर देता हे। पेट गैस्ट्रिक ज्यूस के साथ मिले हुए भोजन को छोटी आंत के पहले हिस्से में भेज देता हे। पेट में उत्पन्न होने वाले कैंसर को गैस्ट्रिक कैंसर कहते हैं। इंदौर स्थिति केयर सीएचएल अस्पताल में सीनियर कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ. नीरज जैन के अनुसार, पेट का कैंसर दुनिया में पांचवा सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर है। दुनिया भर में हर साल 10 लाख से अधिक लोगो को गैस्ट्रिक कैंसर होता है। भारत में यह चौथा सबसे आम कैंसर है और भारत में इस कैंसर से मरने वाले लोगों का यह दूसरा सबसे बड़ा कारण है। भारत में महिलाओं की तुलना में पुरषों में गैस्ट्रिक कैंसर होने का खतरा 2 से 4 गुना होता है और आयु 45 से 55 में होता है। चलिए जानते हैं कि पेट के कैंसर के कारण, लक्षण, जोखिम कारक और बचने के उपाय क्या हैं।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/0ULnwIe
via IFTTT