Top Story

नशे में धुत था शंकर मिश्रा, एक ही बात पूछ रहा था, सहयात्री ने सुनाया पेशाब कांड का पूरा किस्सा

Shankar Mishra: एयर इंडिया पेशाब कांड मामले के आरोपी शंकर मिश्रा ने हादसे घटना के दिन फ्लाइट में लंच के दौरान चार गिलास व्हिस्की पी थी। शराब के नशे में वह इतना धुत हो चुका था कि उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था। उसके सह यात्री ने बताया कि उसने उनके साथ भी एक ही सवाल तीन बार पूछा था, जिससे वह भी असहज हो गए थे।

from https://ift.tt/klyaCWw https://ift.tt/e9bC4Hm