Top Story

आर्मी डे पर पहली बार दिखेगा पैरा ट्रूपर्स का फ्री फॉल, ड्रोन के जरिये सामान पहुंचाने का तरीका

आर्मी डे 15 जनवरी को है। इस बार यह कुछ अलग होगा। इस मौके पर पहली बार ट्रूपर्स का फ्री फॉल देखने को मिलेगा। अलग-अलग रेजिमेंट के दस्ते मार्च करेंगे। साथ ही परेड में ड्रोन भी दिखाया जाएगा। सेना के इतिहास में पहली बार आर्मी डे की परेड देश की राजनाधी दिल्ली से बाहर बेंगलुरु में हो रही है।

from https://ift.tt/QAsbNKJ https://ift.tt/UR2bc1d