Top Story

फेसबुक से मर्डर केस का खुला राज, अपराधियों को पकड़ने में कैसे मदद करता है ई-फुटप्रिंट

मुंबई पुलिस अब हजारों पन्नों की फोटोकॉपी बनाने के बजाय पेन ड्राइव में भारी भरकम चार्जशीट दाखिल करती है। सहेजे गए कागज की राशि का अंदाजा हाल ही में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक के एनएसईएल घोटाले में 2.7 लाख पन्नों की चार्जशीट जमा करने से लगाया जा सकता है, जहां तीन दर्जन आरोपियों में से प्रत्येक को एक अलग प्रति दी जानी थी।

from https://ift.tt/d8c3RzB https://ift.tt/EXDxhU0