Top Story

चीन के साथ तबतक रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते जबतक...पैंतरेबाज ड्रैगन को भारत का साफ संदेश

भारत ने एक बार फिर साफ किया है कि चीन के साथ तबतक रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते जबतक कि सीमाई इलाकों में शांति नहीं होती। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि द्विपक्षीय रिश्तों में मजबूती के लिए सीमा पर शांति जरूरी है।

from https://ift.tt/I2ZBeRj https://ift.tt/XfLbHGY