विमान में पेशाब करने की घटना में कैप्टन, चालक दल को बलि का बकरा न बनाएं, जानें क्यों कह रहे पूर्व पायलट
महिला पर पेशाब किए जाने के मामले को लेकर न्यूयॉर्क-दिल्ली की उस उड़ान के कैप्टन और चालक दल के सदस्यों को ड्यूटी से हटा लिया गया है। इस पूरे मामले पर सेवारत और सेवानिवृत्त पायलट के एक वर्ग ने इस कदम की निंदा की है। इन लोगों का कहना है कि अगर चालक दल विभाग और एअर इंडिया ने रिपोर्ट तुरंत नहीं पढ़ी तो वे अब कैप्टन को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकते हैं?
from https://ift.tt/7KZzjV2 https://ift.tt/x1YR5DC
from https://ift.tt/7KZzjV2 https://ift.tt/x1YR5DC