Top Story

आस्था की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरा जैन समाज, सम्मेद शिखरजी मुद्दे पर केंद्र की जैन प्रतिनिधियों संग बैठक

देश में जगह-जगह सम्मेद शिखर को लेकर आंदोलन तेज हो रहे हैं। सम्मेद शिखर जैनों का पवित्रतम तीर्थ माना जाता है। इसे लेकर देशभर में जैन समुदाय आक्रोशित और आंदोलित दिख रहा है। मुद्दा गरमाते देख केंद्र सरकार ने जैन प्रतिनिधियों को बुलाया है। सरकार ने इसे साल 2019 में तीर्थ स्थान घोषित किया था।

from https://ift.tt/0v4RMEk https://ift.tt/zUI9hk7