Top Story

'Chak De! India' एक्ट्रेस की नहीं बता पाएंगे उम्र, इन योगासनों से रहती हैं फिट

शाहरुख खान स्टारर फिल्म Chak De! India लोगों को बहुत पसंद आई थी। साथ में इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रही विद्या मालवडे को भी काफी पसंद किया गया। विद्या मालवडे (Vidya Malavade) आज भी इतनी फिट और खूबसूरत हैं कि उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। दरअसल, विद्या मालवडे एक्टर होने के साथ एक योगा टीचर भी हैं, जो योगासनों का नियमित अभ्यास करती हैं।विद्या मालवडे की उम्र क्या है? इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 'चक दे! इंडिया' फेम विद्या का जन्म साल 1973 में हुआ था और उनकी उम्र इस वक्त 49 साल है। विद्या मालवडे योगासनों की मदद से खुद को इतना फिट और यंग रख पाती हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन-से योगासन करती हैं? (Photo Credit: VidyaMalavade/Instagram)

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/tGY8QMD
via IFTTT