Top Story

आर्मी को चाहिए था LAC के पास हैलिपेड, कंपनी ने कर दी देरी, सेना ने पुलिस में की शिकायत

भारतीय सेना को उत्तराखंड के माणा गांव में LAC के पास मिलिट्री हैलीपैड चाहिए था। लेकिन जिस कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था उसने ही देरी कर दी। कंपनी को माणा में हैलिपेड के लिए कुल 5 करोड़ 28 लाख रुपये दिए गए थे देरी के बाद आर्मी ने पुलिस में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

from https://ift.tt/WtSgPmy https://ift.tt/rusV12M