Top Story

इस अजीब बीमारी से हुआ परवेज मुशर्रफ का निधन, किडनी-लीवर और हार्ट को कर देती है ब्लॉक, समझें 10 लक्षण

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का रविवार को दुबई के अमेरिकन हॉस्पिटल में 79 साल की उम्र में निधन हो गया। वो एमाइलॉयडोसिस (Amyloidosis) नामक बीमारी से पीड़ित थे और मार्च 2016 से उनका इलाज चल रहा था। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर के अंगों और ऊतकों में एमाइलॉयड नामक असामान्य प्रोटीन बनने लगता है, जिससे उनका कामकाज प्रभावित होता है। चलिए जानते हैं कि यह बीमारी क्या है, इसके लक्षण क्या हैं, किन लोगों का इसका खतरा होता और इससे कैसे बचा जा सकता है।(फोटो साभार: istock and Twitter-Pervez Musharraf)

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/E2PoHVr
via IFTTT