Top Story

हट्टे-कट्टे लोगों को सूखाकर कांटा बना देती है यूरिया की बीमारी, जानें 11 भयंकर लक्षण

हमारे शरीर में सभी अंग अपना काम करते रहते हैं और इस दौरान कुछ अपशिष्ट पदार्थ का निर्माण होता है। जो कि बिल्कुल बेकार होते हैं और किडनी इन्हें पेशाब के साथ बाहर निकाल देती है। लेकिन गलत खानपान या बीमारी की वजह से ये गंदगी अंदर ही बढ़ने लगती है।ब्लड यूरिया कौन-सी बीमारी है? हमारा लिवर नाइट्रोजन और अमोनिया को तोड़ने के लिए कई सारे केमिकल बनाता है। जो इन्हें यूरिया में बदलकर किडनी में पहुंचाते हैं। लेकिन कमजोर किडनी या किडनी खराब होने से यह गंदगी खून में ही बढ़ती रहती है। इसे यूरेमिया भी कहा जाता है, जिससे कई सारे खतरनाक लक्षण दिखने लगते हैं।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/Gc9aWTB
via IFTTT