Top Story

बीजेपी को 2021-22 में 614 करोड़ रुपये का चंदा मिला, कांग्रेस समेत 6 दलों के कुल चंदे से भी तीन गुना, पढ़ें डीटेल

Political Parties Funding : असोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक 2021-22 में बीजेपी को 614 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। सबसे ज्यादा चंदे के मामले में कांग्रेस 95 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है। राष्ट्रीय दलों को इस दौरान कुल 781 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।

from https://ift.tt/pYBwi5y https://ift.tt/7Kd1Por