जोड़ों-मांसपेशियों के दर्द को एक रात में खींच लेंगे Ayurveda डॉ. के ये 6 तेल
मौसम बदलने के साथ बीमारियां को खतरा भी बढ़ने लगता है। सबसे ज्यादा समस्या उन लोगों को होती है, जो जोड़ों, घुटनों या किसी पुराने चोट के दर्द से परेशान हैं। सर्दियों का मौसम बीत रहा है और गर्मियां शुरू होने वाली हैं। यह मौसम में दर्द को गंभीर बना देता है और अक्सर लोग मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द की शिकयात करते हैं। मांसपेशियों का दर्द अक्सर छाती, पेट, पीठ और हाथ पैरों को प्रभावित करता है जबकि जोड़ों का दर्द कंधे, कोहनी, कलाई, उंगलियां, घुटने और टखनों को तोड़कर रख देता है। मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द के लिए कई मेडिकल उपचार मौजूद हैं जैसे आराम करना, फिजियोथेरेपी, दर्द निवारक दवाएं और गर्म पैक। लेकिन कई बार इनसे भी आराम नहीं मिलता है। वैसे तो हल्ला दर्द कुछ दिनों के भीतर ठीक हो जाता है लेकिन कुछ मामलों में पूरी तरह से ठीक होने में अधिक समय लग सकता है और कभी-कभी दर्द पुराना हो सकता है। अगर आप दर्द से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नॉएडा के ई-260 सेक्टर 27 स्थित 'कपिल त्यागी आयुर्वेद क्लिनिक' के डायरेक्टर डॉक्टर कपिल त्यागी आपको कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे बता रहे हैं।
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/W14FLzy
via IFTTT
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/W14FLzy
via IFTTT