Top Story

विदेशी आक्रांताओं के नाम वाले स्थानों के लिए बने 'रीनेमिंग कमिशन'... सुप्रीम कोर्ट में याचिका

विदेशी आक्रांताओं के नाम वाले स्थानों के लिए 'रीनेमिंग कमीशन' गठित करने की मांग उठाई गई है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इसमें केंद्र सरकार को निर्देश देने के लिए कहा गया है कि वह ऐसे आयोग को गठित करे। यह उन स्‍थानों का नाम बदले जिनका विदेशी आक्रांताओं ने नाम बदल दिया था।

from https://ift.tt/XkBAgby https://ift.tt/PgRxLMo