Top Story

भूकंप की त्रासदी झेल रहे तुर्की को भारत का साथ, अडाना एयरपोर्ट पहुंची राहत सामग्री की पहली खेप

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद वहां के हालात बद से बदतर हो गए हैं। भारत ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए भूकंप राहत सामग्री के रूप में ्पनी पहली खेप रवाना कर दी जो तुर्की के अडाना एयरपोर्ट पहुंच गई है। एनडीआरएफ की दो टीमों को भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजा गया है।

from https://ift.tt/Ta2eDQn https://ift.tt/H1kjpo7