Top Story

घरवालों ने देखी थी प्रेग्नेंसी किट, कई लड़कियों के टच में था आफताब... श्रद्धा हत्याकांड में खुले कई 'राज'

श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस की चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इसमें कई नई बातें पता चली हैं। पुलिस ने साफ बताया है कि आफताब श्रद्धा से छुटकारा पाना चाहता था। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए शव के टुकड़ों को पीसकर हवा में उड़ाने वाली कहानी गढ़ी थी। मई 2019 में दोनों में संबंध बने थे।

from https://ift.tt/TKkxOFq https://ift.tt/9mc3REO