Top Story

सहभागी: औरतों को दबाने का टूल है मिसोजिनी

मिसोजिनी यानी औरत के वजूद से, उसके औरत होने के सभी कारकों से नफरत करना। वह फर्क जो पुरुष को स्त्री की ओर आकृष्ट करता है, वही स्त्री के लिए पुरुष के मन में शंकाएं भी पैदा करता है, द्वेष और डर भी। जिससे डर है या तो उससे जीता जाता है या बचा जाता है। यही स्त्री के साथ पितृसत्ता करती आई है।

from https://ift.tt/9CmBxid https://ift.tt/WSHkhoY