Top Story

बाप रे! नागराज खड़े भी हो सकते हैं, कोबरा का वीडियो देख लोग बोले- ये है असली किंग

नई दिल्ली: जमीन पर सरकने वाले सांप क्या खड़े हो सकते हैं? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब आप तभी सही मानेंगे जब खुद अपनी आंखों से यह नजारा देख लें। जी हां, सांप सच में खड़े हो सकते हैं। IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर चर्चा चल पड़ी। जंगल में पथरीली जमीन पर खड़ा दिख रहा सांप वास्तव में किंग कोबरा है। बेहद विषैला यह सांप दुनिया के सबसे खतरनाक नागों में से एक माना जाता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि दूर की चीज अच्छी तरह से देखने के लिए किंग कोबरा इस तरह से खड़ा हो जाता है।

from https://ift.tt/sMzJxG8 https://ift.tt/gchSfEB