Top Story

क्या पेशाब में खून आना किडनी के कैंसर का संकेत है? Dr. ने बताया 10 लक्षणों से करें पहचान

किडनी के कैंसर (Kidney Cancer) के प्रारंभिक लक्षणों व संकेतों को पहचानना इलाज की सफलता के लिए बहुत जरूरी है। कई बार किडनी के कैंसर के सबसे आम संकेतों में से एक हीमेटुरिया या पेशाब में खून आना है। आमतौर से किडनी के कैंसर में कोई अन्य समस्या, दर्द, या बेचैनी नहीं होती, लेकिन यदि पेशाब में खून आए, तो मरीज को सतर्क हो जाना चाहिए। कुछ मामलों में किडनी का कैंसर होने पर पेशाब में खून आने पर कोई दर्द नहीं होता। जरूरी नहीं खून हमेशा दिखाई ही दे, लेकिन पेशाब की जांच करने पर खून का पता चल जाता है।आज वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) है और इस दिन को मनाने का मकसद भी यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैंसर के बारे में पता चल सके ताकि इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम और सही इलाज कराया जा सके। इस अवसर पर जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल्स में कंसलटेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. ललित शर्मा आपको बता रहे हैं कि किडनी का कैंसर क्या है और इसकी कैसे रोकथाम की जा सकती है।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/CD9lAO2
via IFTTT