दिल्ली के 4 अस्पतालों में डॉग बाइट के 1 लाख से ज्यादा केस, डरा रहे हैं ये आंकड़े
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः दिल्ली के चार प्रमुख अस्पतालों में 850 से 900 लोग रोजाना डॉग बाइट यानी कुत्ते के काटने का शिकार होकर वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं। सफदरजंग अस्पताल में रोजाना 350 मामले आ रहे हैं तो जीटीबी अस्पताल में यह संख्या 300 से 400 के बीच है। वहीं, एलएनजेपी में रोजाना 120 से 130 लोग वैक्सीन लेने पहुंचते हैं। सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में औसतन 100 लोग रोज आ रहे हैं। औसतन एक अस्पताल में कम से कम 100 मरीज भी मानें तो महीने के 3 हजार और साल के 36 हजार मामले आने की संभावना प्रबल दिख रही है और यही स्थिति रही तो यह संख्या चारों अस्पतालों को मिलाकर साल में एक लाख से ऊपर पहुंच सकती है। हालांकि इन चारों अस्पतालों में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, लेकिन डॉग बाइट की यह संख्या चिंताजनक जरूर कही जा सकती है।
from https://ift.tt/5PlLpbg https://ift.tt/HyeuSCw
from https://ift.tt/5PlLpbg https://ift.tt/HyeuSCw