Top Story

भूख-प्यास से हटकर महिलाओं में दिख सकते हैं डायबिटीज के 6 अजीब लक्षण, ऐसे करें पहचान

डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है, जो पूरी दुनिया में तेजी से फैल रही है। इत्तेफाक से भारत में शुगर के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। दुर्भाग्य से डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है। डायबिटीज होने पर ब्लड शुगर बढ़ने लगता है जिससे मरीज को कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। अगर डायबिटीज के लक्षणों की बात करें, तो बार-बार पेशाब आना, अधिक प्यास-भूख लगना, धुंधला दिखना या पेशाब में जलन होना इसके आम लक्षण हैं, जो सभी में नजर आ सकते हैं। हालांकि, महिलाओं को डायबिटीज के कुछ अलग लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। ​NCBI पर छपे एक अध्ययन के अनुसार, महिलाओं को वैजाइनल फंगल इन्फेक्शन और यूटीआई इन्फेक्शन जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। चलिए जानते हैं कि इनके अलावा महिलाओं में डायबिटीज के क्या लक्षण नजर आ सकते हैं।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/OLVk7Ax
via IFTTT