Top Story

गलती से चली ब्रह्मोस! टर्मिनेट अधिकारी की अपील पर हाईकोर्ट ने सरकार को भेजा नोटिस

पिछले साल गलती से भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने पाकिस्तान में ब्रह्मोस लड़ाकू मिसाइल दाग दी थी। इस मामले में एयरफोर्स ने तीन कर्मियों को बर्खास्त कर दिया था। अब बर्खास्त अधिकारी ने दिल्ली हाई कोर्ट ने इसके खिलाफ याचिका दायर की है, जिस पर अदालत ने एयरफोर्स और सरकार से जवाब मांगा है।

from https://ift.tt/Y49yf3w https://ift.tt/XxvFadS