Top Story

सुक्खा काहलवां से लॉरेंस बिश्नोई तक... जानिए 'गैंग्स ऑफ पंजाब' के खूंखार गैंगस्टर्स की कहानी

पंजाब में पिछले साल सिंगर सिद्धू सिंह मूसेवाला की हत्या के बाद आए दिन गैंगवार की घटना सामने आ रही है। पिछले दिनों तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में खूनी जंग में दो बदमाशों की हत्या हो गई थी। दोनों मूसेवाला हत्या केस के संदिग्ध भी थे। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। हाल ही में एक टीवी न्यूज चैनल ने लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू किया जो काफी चर्चा में है। पंजाब में करीब 70 गैंग हैं जो किडनैपिंग, हत्या, लूट और दूसरे अपराध में लिप्त हैं। लगातार गिरफ्तारियां और एनकाउंटर के बावजूद राज्य इन गिरोहों पर लगाम कसन के लिए संघर्ष करता दिख रहा है। आगे देखिए पंजाब के कुछ खूंखार गैंगस्टर की लिस्ट -

from https://ift.tt/2csL4hZ https://ift.tt/HyeuSCw