संसद LIVE: कांग्रेस की अगुवाई में आज विपक्ष की अहम बैठक, हंगामे के बीच बजट पास करा सकता है केंद्र!
नई दिल्ली: संसद के भीतर और बाहर विपक्ष की एकजुटता सरकार के लिए परेशानी बन गई है। विपक्ष अडानी के मुद्दे पर हमलावर है तो बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान पर संसद नहीं चलने दी। बजट सत्र खत्म होने में अब बस दो सप्ताह का समय रह गया है। केंद्र सरकार को बजट पारित कराना है। अभी तक हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा में ठीक से कामकाज नहीं हो पाया है। बजट सत्र 6 अप्रैल को खत्म हो रहा है। सोमवार को कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों की एक बैठक होने वाली है। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में यह बैठक हो सकती है। इसमें साझा नीयत वाली पार्टियां आगे की रणनीति तय करेंगी। तृणमूल कांग्रेस के इस बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है। पढ़ें आज संसद की कार्यवाही के सभी अपडेट्स
from https://ift.tt/B8KWSQG https://ift.tt/lSZOYC6
from https://ift.tt/B8KWSQG https://ift.tt/lSZOYC6