Top Story

इसरो का LVM3 रॉकेट 36 सैटेलाइट के साथ श्रीहरिकोटा से लॉन्च, जानिए इससे जुड़ी बड़ी बातें

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3 को ब्रिटेन स्थित कम्‍युन‍िकेशन कंपनी वनवेब के 36 सैटेलाइट के साथ रविवार को लॉन्‍च किया गया। ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (वनवेब ग्रुप कंपनी) ने पृथ्वी की निचली कक्षा (एलईओ) में 72 सैटेलाइट को लॉन्‍च करने के लिए इसरो की कमर्शियल ब्रांच न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत यह वनवेब के लिए दूसरा लॉन्‍च था। वनवेब ग्रुप कंपनी के लिए पहले 36 सैटैलाइट 23 अक्टूबर 2022 को लॉन्‍च किए गए थे।

from https://ift.tt/vAsGPoI https://ift.tt/jbkUKVZ