Top Story

कोरोना ने फिर छुआ 5 हजार केस का आंकड़ा, केरल दिल्‍ली समेत ये राज्‍य बढ़ा रहे टेंशन

नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामले फिर से रफ्तार पकड़ रहे हैं। केरल, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस वजह से डेली कोरोना केस का आंकड़ा 5000 केस को पार कर गया है। यह पिछले दिन से 20% से अधिक है। पिछले साल 22 सितंबर के बाद पहली बार कोरोना के संक्रमित लोगों के आंकड़े ने 5,000 को पार किया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,335 नए मामले दर्ज किए।

from https://ift.tt/wchUkOa https://ift.tt/F94zwiv