Top Story

मुंह पर दिख रहे ये 6 लक्षण चीख-चीखकर बताते हैं आपका लिवर हो गया खराब

World Liver Day 2023: हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लीवर डे (World Liver Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मकसद लिवर से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाना है। दिमाग के बाद लीवर शरीर का दूसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे जटिल अंग है। लीवर पाचन, इम्यूनिटी, मेटाबोलिज्म और शरीर के भीतर पोषक तत्वों के भंडारण से संबंधित कई जरूरी काम करता है। लिवर पित्त का उत्पादन करता है, जो एक फैट को तोड़ने में मदद करता है। यह खून से विषाक्त पदार्थों को निकालने, ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने और पूरे शरीर में ब्लड फ्लो बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है। इसके बिना, ऊर्जा और पोषक तत्वों की कमी से शरीर के ऊतक जल्दी मर जाएंगे। अगर लिवर की बेहतर तरीके से देखभाल न की जाए तो लिवर आसानी से खराब हो सकता है। इसमें एक समस्या फैटी लिवर भी है। इस स्थिति में लिवर में फैट की मात्रा अधिक हो जाती है। अधिकतर लोगों में फैटी लिवर के लक्षण नजर नहीं आते हैं। इस स्थिति में लिवर खराब हो सकता है। हालांकि फैटी लिवर के कुछ लक्षण लक्षण चेहरे पर भी नजर आ सकते हैं और इन पर तुरंत ध्यान देना जरूरी है।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/QX1J6L2
via IFTTT