संसद में आज फिर होगा हंगामा या चलेगी कार्यवाही, कांग्रेस ने कहा जेपीसी पर समझौता नहीं
नई दिल्ली : संसद का बजट सत्र अभी तक लगातार हंगामे की भेंट चढ़ा है। हंगामे का कारण पिछले दो सप्ताह तक संसद में कोई खास काम नहीं हो पाया है। विपक्ष अडानी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग कर रहा है। वहीं, बीजेपी राहुल गांधी के लंदन में दिए गए देश में लोकतंत्र वाले भाषण को लेकर लगातार माफी की मांग कर रही है। इसके बाद राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराये जाने के बाद से कांग्रेस और अधिक हमलावर हो गई है।
from https://ift.tt/yqdwTkO https://ift.tt/DxLNi27
from https://ift.tt/yqdwTkO https://ift.tt/DxLNi27