Top Story

कोरोना की खतरनाक हो रही रफ्तार, टेंशन की कितनी बात है? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट

नई दिल्ली : देश में कोरोना ने खतरे की घंटी बजा दी है। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आठवें सप्ताह में भी बढ़ रहे हैं। 200 से अधिक दिनों में पहली बार डेली कोरोना केस की संख्या 6,000 को पार कर चुकी है। इस बीच, केंद्र ने शुक्रवार को राज्यों से कहा कि वे इन्फ्लूएंजा, गंभीर सांस का संक्रमण जैसी बीमारियों के टेस्ट और मॉनिटरिंग के साथ ही उभरते हुए कोविड हॉटस्पॉट की पहचान करें। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 6,050 नए मामले दर्ज किए। यह पिछले साल 15 सितंबर के बाद से सबसे अधिक डेली केस हैं।

from https://ift.tt/pk7cqAD https://ift.tt/dJcQtI7