Top Story

नैचुरल 'स्टोन ब्रेकर' है यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटी, किडनी-पित्त की पथरी को निकाल देगी बाहर

आयुर्वेद में अनगिनत जड़ी बूटियां हैं जिनका इस्तेमाल कई बीमारियों के उपचार और दवाओं के रूप में होता है। जब बात आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की होती है, तो अधिकतर लोग सिर्फ तुलसी, गिलोय और अश्वगंधा जैसी जड़ी बूटियों के बारे में ही समझते या जानते हैं। अगर आप थोड़ी रिसर्च करेंगे तो पाएंगे कि आपके पास इस तरह की सैकड़ों जड़ी बूटी हैं, जिनके सेहत को कई लाभ होते हैं, उनमें से एक भूम्यामलकी (Bhumyamalaki) भी है जिसे भुंई आमला या भूमि आंवला के नाम से जाना जाता है। भुम्यमालकी को अंग्रेजी में Gale of the Wind, Chanca Piedra और Stone Breaker कहा जाता है और इसका वैज्ञानिक नाम Phyllanthus niruri है। नॉएडा के ई-260 सेक्टर 27 स्थित 'कपिल त्यागी आयुर्वेद क्लिनिक' के डायरेक्टर डॉक्टर कपिल त्यागी के अनुसार, यह लिवर और किडनी दोनों के स्वास्थ्य के लिए एक बढ़िया जड़ी-बूटी है। यह पाचन को दुरुस्त बनाने, इम्यून सिस्टम मजबूत करने आदि में भी सहायक है। चलिए जानते हैं इससे आपकी सेहत को और क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/cnQiEVM
via IFTTT