चबा लो या रस पी लो, हर तरीके से डायबिटीज के मरीजों का Blood Sugar कम कर सकती है ये हरी घास
मधुमेह या डायबिटीज (Diabetes) एक खतरनाक लाइलाज बीमारी है। इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के मुताबिक, भारत में 9 करोड़ से ज्यादा लोग इस मेटाबॉलिक डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। जब किसी व्यक्ति के शरीर में पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन नहीं होता है, तो उसका ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है और डायबिटीज की बीमारी हो जाती है। इंसुलिन एक हार्मोन है जो अग्न्याशय से आता है और शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल रखता है।डायबिटीज का क्या इलाज है? दुर्भाग्य से शुगर की बीमारी का कोई इलाज नहीं है। इसे सिर्फ हेल्दी डाइट और एक्टिव लाइफस्टाइल के जरिये काबू किया जा सकता है। बहुत से डायबिटीज के मरीजों को लक्षणों को काबू में रखने के लिए उम्रभर डायबिटीज की दवाएं खानी पड़ती हैं। अगर आप या आपके घर में कोई डायबिटीज का मरीज है और उसे इन मोट-कड़वी दवाओं से बचकर नैचुरली ब्लड शुगर को कंट्रोल करना है, तो आपको व्हीटग्रास (Wheatgrass For Diabetes) का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए। NCBI में प्रकाशित एक अध्ययन (Ref) के अनुसार, व्हीटग्रास लिपिड और ग्लूकोज लेवल को बढ़ाने में बहुत प्रभावी है, जो बदले में डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करता है।
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/pxN4Ed3
via IFTTT
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/pxN4Ed3
via IFTTT