LIVE: नहीं चली संसद, सत्र के आखिरी दिन आज विपक्ष करेगा मार्च, जानिए सदन की बड़ी बातें
Sansad Live Updates: अडाणी के मुद्दे पर संसद में लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। बजट सत्र के दूसरे सत्र में एक भी दिन संसद की कार्यवाही ठीक से चल नहीं पाई। आज मौजूदा संसद सत्र का आखिरी दिन है। आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार दिख रहे हैं। विपक्ष ने सदन की कार्यवाही के आखिरी दिन विरोध मार्च करने की योजना बनाई है। तमाम विपक्षी दल संसद भवन से विजय चौक तक मार्च करेंगे। जानिए संसद की कार्यवाही की बड़ी बातें।
from https://ift.tt/BxdJgLl https://ift.tt/FmH8NBw
from https://ift.tt/BxdJgLl https://ift.tt/FmH8NBw