Top Story

Opinion: अतीक अहमद मामले से क्या मजबूत हुए हैं मुख्यमंत्री योगी?

बात 25 फरवरी की है। प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या हो चुकी थी। हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार का नाम आ चुका था। योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर थी। यूपी विधानसभा का सत्र चल रहा था। सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की सीएम के साथ गरमा-गरमी हुई। फिर योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया, 'इसी हाउस में कह रहा हूं, इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे... जितने भी माफिया हैं, उनको मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे।'

from https://ift.tt/s9E2r4f https://ift.tt/ksNEtu8