घातक हुआ XBB.1.16, एक साथ 3824 लोग बीमार, Oxford ने माना-वैक्सीन भी नहीं आ रही काम, 8 लक्षणों पर रखें नजर
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। देश में रविवार को कोरोना के 3,824 नए मामले दर्ज किये गए जोकि पिछले छह महीनों में सबसे ज्यादा हैं। नए मामलों के बढ़ने की वजह कोविड के नए वेरिएंट XBB 1.16 को माना जा रहा है। इसे देखते हुए देश में कोरोना की नई (Covid wave in India) की आशंका जताई जा रही है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 18,389 हो गई है। TOI की एक रिपोर्ट (Ref) के अनुसार, गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (GBRC) ने माना है कि कोरोना मामलों में 60% मामले XBB 1.16 से जुड़े हैं। सबसे चिंता की बात यह है कि WHO ने भी यह माना है कि XBB.1.16 ने भारत में अन्य वेरिएन्ट्स को बदल दिया है। संस्था ने यह भी कहा है कि उन्हें 22 देशों से जो 800 सीक्वेंस मिले हैं, उनमें से ज्यादातर भारत के हैं। इधर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भी माना है कि इस वेरिएंट में तेजी से फैलने की क्षमता है और यह वैक्सीन लगवा चुके लोगों भी संक्रमित कर सकता है। चलिए जानते हैं कि क्या यह वेरिएंट कितना घातक है और क्या यह कोरोना की नई लहर की वजह बन सकता है।
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/fLWobSc
via IFTTT
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/fLWobSc
via IFTTT