Top Story

कहीं आपके बर्थमार्क में कैंसर तो नहीं बन रहा? इन 5 लक्षणों से करें पहचान

Skin Cancer Melanoma Symptoms In Hindi: इला स्मिथ नाम की महिला के हिप्स पर डार्क स्पॉट था जोकि उनका बर्थमार्क यानी पैदाइशी निशान था। कई सालों बाद वो फूटने गया और उसमें से ब्लीडिंग होने लगी और कुछ महीनों तक खुजली भी रही। इसके बाद जब उसने डर्मेटोलॉजिस्ट से मुलाकात की तो बायोप्सी में पता चला कि उसके बर्थमार्क घातक मेलेनोमा (Melanoma) हो गया था जोकि स्किन कैंसर का एक प्रकार है। यह रिपोर्ट TOI में छपी है। NCBI पर प्रकाशित एक रिपोर्ट (Ref) के अनुसार, 57 साल के एक व्यक्ति के सिर में एक बर्थमार्क था, जो आगे चलकर कैंसर में बदल गया। चिंता की बात यह है कि उसके घर में स्किन कैंसर का इतिहास नहीं रहा। बहुत से लोगों के बर्थमार्क्स होते हैं लेकिन इन निशानों के भीतर क्या है, यह कोई नहीं जानता है। बर्थमार्क्स शरीर पर कहीं भी दिखाई दे सकते हैं और कई अलग-अलग आकार, बनावट और रंगों के हो सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आगे चलकर स्किन कैंसर का कारण बन सकते हैं? हम आपको कुछ संकेत और लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे पता चल सकता है कि आपके बर्थमार्क में कैंसर बन रहा है।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/LyJSek0
via IFTTT