Top Story

बियर के साथ न खाएं ये 5 लाल रंग की चीजें, किडनी में बन जाएगी पथरी, कैंसर का भी खतरा

Beer Side Effects: गर्मियों का मौसम जारी है और इस मौसम में ठंडी बियर की मांग बढ़ जाती है। पीने के शौकीनों के लिए चिलचिलाती गर्मी में बियर की बोटल से बढ़िया कोई ऑप्शन नहीं है। ठीक इसी तरह आजकल के यंगस्टर वीकेंड होते ही पार्टी के लिए बार की तरफ दौड़ पड़ते हैं। बियर हो या किसी अन्य तरह की शराब, सेहत के लिए नुकसानदायक ही होती है। बेशक चिल्ड बियर आपकी आत्मा को तृप्ति देती है और इसका हल्का सुरूर आपको आनंद देता है लेकिन इससे स्वास्थ्य को बड़ा नुकसान होता है। बियर पीने के साइड इफेक्ट्स उस समय ज्यादा बढ़ जाते हैं, जब आप इसके साथ कुछ चीजों का सेवन करते हैं। हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको बियर के साथ खाने से बचना चाहिए, वरना यह मजा देने वाली ड्रिंक धीरे-धीरे आपकी सेहत को बर्बाद कर सकती है।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/3r6ImzK
via IFTTT