Top Story

अब तक तो AC टंगा ही रह गया! कब तक गर्मी से राहत देगा मौसम, IMD ने बताया आगे का हाल

मई की गर्मी गुम है। लोग ताज्‍जुब में हैं। मौसम को हो क्‍या गया है। खासतौर से दिल्‍ली-एनसीआर और यूपी वालों ने तो इस तरह का मौसम मई में शायद ही कभी देखा है। गर्मी के जरा सा बढ़ते ही बारिश शुरू हो जाती है। मौसम सुहाना हो जाता है। एयर कंडीशनर (AC) तो दूर सुबह के समय पंखा तक बंद करने की नौबत आ जाती है।

from https://ift.tt/2G9TADc https://ift.tt/ayxJquN