Top Story

किस बीमारी से जूझ रही थीं प्रियंका चोपड़ा, जो करवानी पड़ी नाक की सर्जरी

प्रियंका चोपड़ा एक ग्‍लोबल स्‍टार हैं, जिनके लुक और स्‍टाइल की पूरी दुनिया कायल है। ग्‍लैमर और चकाचौंध से भरी दुनिया में रहने वाली PC के जीवन का एक ऐसा काला पन्‍ना भी है, जिसे वह शायद ही कभी दुबारा खोलना पसंद करें। मगर प्रियंका काफी बोल्‍ड हैं और अपने सेल्‍फ कॉन्‍फिडेंस से फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं। हाल ही में 'द हॉवर्ड स्टर्न' शो में उन्‍होंने इस बात का खुलासा किया कि उनकी नाक के पोलिप्स की सर्जरी में हुई गलतियों के कारण उन्‍हें 'गहरे डिप्रेशन' में डाल दिया था। हावर्ड को बताते हुए उन्‍होंने कहा, 'यह एक डार्क फेज था', जहां से सब कुछ शुरू हुआ। सर्जन ने उन्‍हें अपनी नाक के एक पोलिप्स (Polyps) को निकालने की सलाह दी थी। 'सर्जनों ने इस प्रोसीजर के दौरान ऐसी गलतियां कर दीं, जिससे मेरा चेहरा पूरी तरह से अलग दिखने लगा और मैं एक डीप डिप्रेशन में चली गई'। नाक में पालिप्स का आखिर मतलब क्‍या होता है, इसके कारण और लक्षण क्या हैं? चलिए जानते हैं हैदराबाद के CARE हॉस्‍पिट के ईएनटी सर्जन डा. एमडी करीमुल्ला खान से। Image: (Instagram/priyankachopra)

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/4cORK6A
via IFTTT