ऑपरेशन कावेरीः कैसे बचाए जा रहे हैं सूडान में फंसे भारतीय
गृहयुद्ध से जूझ रहे अफ्रीकी देश सूडान में भारतीय विदेश मंत्रालय ऑपरेशन कावेरी के तहत एक बेहद साहसिक अभियान को अंजाम दे रहा है। सूडान में लगभग चार हजार भारतीयों के फंसे होने की आशंका है। इनमें से तीन हजार के करीब लोग जेद्दा पहुंचाए जा चुके हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अब तक लगभग 2300 लोग भारत लाए जा चुके हैं। युद्धग्रस्त इलाके में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क की काफी दिक्कतें हैं। फिर भी भारतीय दूतावास ने किसी तरह से वहां फंसे हर भारतीय से संपर्क बना रखा है।
from https://ift.tt/YkOKUnQ https://ift.tt/ZVQe2x9
from https://ift.tt/YkOKUnQ https://ift.tt/ZVQe2x9