Top Story

ऑपरेशन कावेरीः कैसे बचाए जा रहे हैं सूडान में फंसे भारतीय

गृहयुद्ध से जूझ रहे अफ्रीकी देश सूडान में भारतीय विदेश मंत्रालय ऑपरेशन कावेरी के तहत एक बेहद साहसिक अभियान को अंजाम दे रहा है। सूडान में लगभग चार हजार भारतीयों के फंसे होने की आशंका है। इनमें से तीन हजार के करीब लोग जेद्दा पहुंचाए जा चुके हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अब तक लगभग 2300 लोग भारत लाए जा चुके हैं। युद्धग्रस्त इलाके में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क की काफी दिक्कतें हैं। फिर भी भारतीय दूतावास ने किसी तरह से वहां फंसे हर भारतीय से संपर्क बना रखा है।

from https://ift.tt/YkOKUnQ https://ift.tt/ZVQe2x9