Top Story

छिपी हो सकती है थैलेसीमिया की बीमारी, इन लक्षणों पर ध्यान ना देने से आती है आफत

थैलेसीमिया (Thalassaemia) एक ब्लड डिसऑर्डर है, जिसके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। इसी कमी को दूर करने के लिए हर साल 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassaemia Day 2023) मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, थैलेसीमिया का सबसे ज्यादा भार संभाल रहे देशों में भारत भी है।कैंसर इंस्टीट्यूट गुरुग्राम के पीडियाट्रिक हेमेटो ऑनकोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट मेडिकल एंड हेमेटो ऑनकोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. सत्य प्रकाश यादव ने थैलेसीमिया के दो प्रकार बताए। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया और थैलेसीमिया माइनर खून के दो संबंधित विकार हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/QN2Ti1C
via IFTTT