Top Story

फट दखकर बकग फर गसट हउस म 'डरट गम' गवलयर पलस न ऐस पकड सकस रकट

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट (Gwalior Sex Racket Caught) भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक, गेस्ट हाउस में पूरा खेल चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में एक कमरे से युवती मिली है। उसके साथ एक शख्स भी था। पुलिस पूछताछ में युवती ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। उसने बताया कि करीब 5 हजार में बुकिंग होती थी। जिसमें गेस्ट हाउस संचालक और दलाल सभी का हिस्सा तय था।

from https://ift.tt/3trI9pZ MP News in Hindi, मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh News, MP Samachar, MP News Today