Top Story

17 साल की उम्र में नसीरुदीन शाह दे बैठे थे रत्ना पाठक को दिल, अब शादी के 41 साल बोले- 'मेरी वाइफ रसमलाई...'

नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पत्नी रत्ना पाठक के बारे में कहा कि वो रसमलाई की तरह हैं. नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक की शादी को करीब 41 साल हो गए हैं. नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी शादी की सफलता का राज दोनों के बीच गहरी दोस्ती को बताया है. नसीरुद्दीन शाह थियेटर के दिनों में 17 साल की रत्ना पाठक से प्यार कर बैठे थे. इसके बाद 7 साल का रिलेशनशिप रहा और दोनों ने शादी रचा ली.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/QNqGY21