1928 से लेकर 2008 तक, 80 साल में एक ही फिल्म का 9 बार बना रीमेक, दिलीप कुमार-शाहरुख खान की चमकी थी किस्मत
1928 to 2008 Blockbuster Movie Devdas: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जिनका रीमेक एक से दो बार बनाया गया. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की एक ब्लॉकबस्टर को अलग-अलग भाषाओं को अलग-अलग नाम से करीब 9 बार बनाया गया. जबकि दावा किया जाता है कि इस फिल्म से प्रेरित 22 फिल्में बनी हैं. इस मूवी की नींव करीब 95 साल पहले ही रखी गई थी. पहली बार साल 1928 में इस फिल्म को बनाया गया था. आखिरी बार साल 2008 यह फिल्म बनी थी.. गजब बात ये रही कि यह हर बार बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/fmVb35s
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/fmVb35s