Top Story

63 साल के साउथ एक्टर के दीवाने अजय देवगन! कहानी पर आंख बंद कर किया विश्वास, Box office पर कमा डाले 490 करोड़

South Hit Bollywood Remake: मुंबई. नई कहानी पर काम करना और फिर उसे प्रभावी तरीके से दर्शकों के सामने तक ले जाना आसान नहीं है. खासकर विषय अगर सस्पेंस थ्रिलर हो तो यह और भी मुश्किल होता है. लेकिन यदि फिल्म का फ्लो दर्शकों को प्रभावित कर जाए तो फिर मेकर्स की चांदी हो जाती है. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने 2015 और 2022 में स्मार्ट गेम खेला था और उन्हें इसका काफी फायदा हुआ था. अजय ने नई कहानी गढ़ने की बजाय साउथ के एक सुपरस्टार की फिल्म की कहानी पर भरोसा जताया और उनका फैसला फायदे का सौदा साबित हुआ.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/IS91x7i