आमिर खान की पाँच ऐसी फिल्में, जिसने कर डाली 4715 करोड़ की कमाई लगत सिर्फ 362 करोड़
दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की दुनियाभर में चाहने वालों की कमी नहीं है. अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले आमिर पिछले 3 दशक से बॉक्स ऑफिस पर राज करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और बॉलीवुड के सुपरस्टार बनकर उभरे. उन्होंने अब तक अपने स्टारडम को संभाल कर रखा हुआ है. आज हम आमिर खान की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी चर्चाएं आज भी लोगों के बीच होती है. विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, इन पांच फिल्मों को बनाने में मेकर्स के लगभग 362 करोड़ खर्च हुए थे और इन पांचों फिल्मों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4715.35 करोड़ रुपये था. तो चलिए, अब आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
3 दिसंबर 2016 को आई आमिर खान की फिल्म 'दंगल (Dangal)' ने तो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यह फिल्मों लोगों को बेहद पसंद आई थी. इस फिल्म ने न सिर्फ देशभर में, बल्कि विदेशों में भी खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के 70 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन इसका टोटल वर्ल्डवाइड कमाई 2,024 करोड़ रुपये था और ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म है, जिसका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
19 अक्टूबर 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar)' पर भी दर्शकों ने भरपूर प्यार लुटाया था और भारत नहीं दूसरे देशों में भी यह फिल्म खूब पसंद की गई थी. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस का टोटल बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपये बताया जाता है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 965 करोड़ करोड़ रुपय का बिजनेस किया था. आमिर की ये फिल्म भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
आमिर खान की फिल्म 'पीके (PK)' 19 दिसंबर 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीजड के साथ ही यह दर्शकों के दिलों पर उतर गई थी. नए तरह के कंटेंट के साथ आमिर ने इस फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. दुनियाभर के लोगों के बीच यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई थी. बताया जाता है कि इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के 122 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, और बदले में इस फिल्म ने उन्हें वर्ल्डवाइड 769 करोड़ रुपये कमा के दे डाले थे.
20 दिसंबर 2013 में आई आमिर खान की फिल्म 'धूम 3 (Dhoom 3)' को काफी पसंद किया गया था और आज भी यह फिल्म लोगों के बीच काफी मशहूर है. इस फिल्म पर लोगों ने दिल खोलकर अपना प्यार लुटाया था और भारत के अलावा अन्य देशों में भी इस फिल्म की अच्छी खासी कमाई हुई थी. कहा जाता है कि इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और वर्ल्डवाइड इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 556.74 करोड़ रुपये था.
अब बात करें आमिर की फिल्म '3 इडियट्स (3 Idiots)' की तो यह 25 दिसंबर 2009 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही यह बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. आमिर की इस को बेहद पसंद किया गया था. इस फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चाएं हुई थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के सिर्फ 55 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 400.61 करोड़ रुपये हुई थी.
from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/kZgOl8H