डिंपल को मिल रही तवज्जो से परेशान थी साइड एक्ट्रेस, किया था पुलिस केस
90 के दशक में आई फिल्म 'रुदाली' लीग से हटकर फिल्म थी. यह उस जमाने की बेहद खूबसूरत फिल्मों में एक गिनी जाती है. फिल्म को कल्पना लाजमी ने डायरेक्टर किया था. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया लीड रोल में थीं. इसके साथ ही राखी गुलजार में भी थीं. यह फिल्म पूरी तरह से महिला बेस्ड फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. हालांकि आपको जानकार हैरानी होगी फिल्म रिलीज के बाद राखी ने फिल्म मेकर टीम पर पुलिस केस कर दिया था.
from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/rYXzivc
from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/rYXzivc