Top Story

AAP की 'हार' पर स्वाती मालिवाल ने किया रिएक्ट, द्रौपदी के चीरहरण की फोटो शेयर कर याद दिलाया अपना अपमान

दिल्ली चुनाव की मतगणना चल रही है। सामने आए रुझानों में भाजपा की सरकार बनते दिख रही है। इधर, 'आप' के इस करारी शिकस्त पर स्वाती मालिवाल ने सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को अपने अपमान की याद दिलाई है।

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/LnKcxr9