सोनू त्यागी और अप्रोच एंटरटेनमेंट बने ग्लोबल फ़िल्म लिबरेशन के सह-निर्माता
सोनू त्यागी और अप्रोच एंटरटेनमेंट बने ग्लोबल फ़िल्म लिबरेशन के सह-निर्माता
मुंबई,: मशहूर फिल्मकार सोनू त्यागी और उनकी अवॉर्ड विनिंग प्रोडक्शन कंपनी अप्रोच एंटरटेनमेंट अब ग्लोबल फ़िल्म लिबरेशन से सह-निर्माता (Co-Producer) के रूप में जुड़े हैं। यह साझेदारी इस फ़िल्म के डेब्यू प्रोजेक्ट के लिए एक अहम मुकाम साबित हो रही है। फ़िल्म को विश्व के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इसकी प्राथमिक भाषा अंग्रेज़ी होगी जबकि हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी इसे रिलीज़ किया जाएगा। कहानी भारतीय दृष्टिकोण पर आधारित है और भारत में ही शूट हो रही है लेकिन इसे इस तरह लिखा गया है कि यह दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ सके।
फ़िल्म लिबरेशन (2025) का निर्देशन युवा फिल्मकार अंकित कदम कर रहे हैं और इसका निर्माण कनिष्क कदम के बैनर श्योर रियल पिक्चर्स के तहत हो रहा है। फ़िल्म में एक संपन्न लेकिन भटके हुए छात्र जेम्स की कहानी दिखाई गई है, जो पारिवारिक दबाव और जीवन की निरर्थकता में उलझा हुआ है। अपनी पहचान बनाने और दुनिया पर छाप छोड़ने की ज़िद उसे एक लोकप्रिय गायक की हत्या की साजिश तक ले जाती है। इस सफर के दौरान उसकी मुलाक़ात डोरोथी नाम की एक संघर्षरत युवती और बॉस नाम के धनलोलुप और चालाक किरदार से होती है। फ़िल्म में विद्रोह, आत्म-खोज और प्रायश्चित जैसे विषयों को बड़े ही असरदार ढंग से पेश किया गया है, जो आज की युवा पीढ़ी के जीवन और संघर्षों से सीधा जुड़ाव रखते हैं।
सोनू त्यागी ने इस फ़िल्म में अपने अनुभव और रचनात्मक दृष्टि से एक नई ऊर्जा जोड़ी है। वे लेखक, निर्देशक और निर्माता के तौर पर विज्ञापन फ़िल्मों, वेब सीरीज़, म्यूज़िक वीडियो और ब्रांडेड कंटेंट में अहम योगदान दे चुके हैं। उन्होंने स्पिरिचुअल वेब सीरीज़ टू ग्रेट मास्टर्स भी का सह-निर्माण किया है और उन्हें बिज़ इंडिया 2010 अवॉर्ड, युवा रत्न अवॉर्ड, सर्विस एक्सीलेंस अवॉर्ड और पी आर एजेंसी ऑफ द ईयर अवॉर्ड जैसे सम्मान भी मिल चुके हैं। फिल्मकार होने के साथ-साथ सोनू त्यागी उपन्यासकार और गीतकार भी हैं। उनके कई उपन्यास और गीत प्रकाशित हो चुके हैं और उनका अगला उपन्यास वन-साइडेड लव पर आधारित है जो जल्द ही प्रकाशित होने वाला है। इसके अलावा, वे आगे भी सामाजिक और आध्यात्मिक संदेश से जुड़ी फ़िल्में, वेब सीरीज़ और शॉर्ट फ़िल्में बनाने की योजना में हैं।
अपने संगठन गो स्पिरिचुअल के ज़रिए सोनू त्यागी अध्यात्म, वेलनेस, मानसिक स्वास्थ्य, स्पिरिचुअल टूरिज़्म और सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। इस पहल में गो स्पिरिचुअल मैगज़ीन, मोबाइल ऐप और जल्द लॉन्च होने वाला वेब टीवी और ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म भी शामिल है।
अप्रोच एंटरटेनमेंट और इसकी सहायक एजेंसियाँ – अप्रोच कम्युनिकेशंस और अप्रोच बॉलीवुड – सेलिब्रिटी मैनेजमेंट, फ़िल्म प्रोडक्शन, विज्ञापन, कॉरपोरेट फिल्म निर्माण, फ़िल्म मार्केटिंग, इवेंट्स और एंटरटेनमेंट मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में सक्रिय और प्रतिष्ठित नाम हैं। फ़िल्म लिबरेशन की पी आर और कम्युनिकेशन रणनीति अप्रोच कम्युनिकेशंस संभाल रही है ताकि इसका संदेश वैश्विक दर्शकों तक पहुँचे। वहीं अप्रोच बॉलीवुड आधिकारिक एंटरटेनमेंट ऐप पार्टनर के रूप में जुड़ा है, जो दर्शकों तक एक्सक्लूसिव कंटेंट, बिहाइंड-द-सीन झलकियाँ और समय-समय पर अपडेट्स पहुंचा रहा है।
सह-निर्माता सोनू त्यागी ने कहा कि लिबरेशन आज की युवा पीढ़ी की चुनौतियों और आकांक्षाओं को दर्शाती है। यह फ़िल्म भारतीय नजरिए से कही गई है लेकिन इसे वैश्विक दर्शकों के लिए बनाया गया है। अप्रोच एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन क्षमता और अप्रोच कम्युनिकेशंस व अप्रोच बॉलीवुड के सहयोग से यह फ़िल्म मनोरंजन के साथ-साथ सार्थक संवाद का भी माध्यम बनेगी।
श्योर रियल पिक्चर्स के निर्माता और संस्थापक कनिष्क कदम ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सोनू त्यागी और अप्रोच एंटरटेनमेंट फ़िल्म से जुड़े हैं। उनकी दूरदर्शी सोच और अप्रोच एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन विशेषज्ञता, साथ ही अप्रोच कम्युनिकेशंस और अप्रोच बॉलीवुड के रणनीतिक सहयोग से फ़िल्म को एक मजबूत आधार मिलेगा और यह युवाओं से गहराई से जुड़ेगी।
फ़िल्म के लेखक और निर्देशक अंकित कदम ने कहा कि सोनू त्यागी और अप्रोच एंटरटेनमेंट के जुड़ने से लिबरेशन को एक नया आयाम मिला है। उनकी कहानी कहने के प्रति प्रतिबद्धता, अप्रोच कम्युनिकेशंस की पीआर विशेषज्ञता और अप्रोच बॉलीवुड का व्यापक प्लेटफ़ॉर्म इस प्रोजेक्ट को और मज़बूत बनाते हैं।
अप्रोच एंटरटेनमेंट एक अवॉर्ड विनिंग प्रोडक्शन हाउस है जिसका नेटवर्क मुंबई, नई दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, गोवा, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों तक फैला है। कंपनी को बिज़ इंडिया 2010 अवॉर्ड और युवा रत्न अवॉर्ड जैसे सम्मान प्राप्त हुए हैं। इसकी सहायक इकाइयाँ – अप्रोच कम्युनिकेशंस (पीआर और इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन एजेंसी), अप्रोच बॉलीवुड (एंटरटेनमेंट न्यूज़वायर) और गो स्पिरिचुअल (आध्यात्मिक एवं सामाजिक पहल) – अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं।