Top Story

कराची अग्निकांड: एक ही दुकान से 30 शव बरामद, अबतक 61 की मौत

धुएं के बीच कराची के गुल शॉपिंग प्लाजा की खंडहर सी तस्वीरें सामने आई हैं. वहां एक छोटी सी दुकान से 30 शव बरामद होना इस त्रासदी की गहराई को और अधिक भयावह बना देता है, जबकि कई नाम अब भी लापता हैं और आशा की आखिरी आस धुएं में खो सी जाती दिखती है.

from https://ift.tt/i79lDe8 आज तक