धर्मांतरण मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी इमरान खान गिरफ्तार
यूपी में मिर्जापुर के चर्चित जिम धर्मांतरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इमरान खान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, इसके बाद उसे मिर्जापुर ले जाया गया. देहात कोतवाली थाने में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम उससे पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसियां इमरान से इस पूरे नेटवर्क की फंडिंग, कार्यशैली और विदेशी कनेक्शन को लेकर सवाल कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि केजीएन जिम की नींव खुद इमरान ने रखी थी. इसके बाद वह खुद प्रॉपर्टी के काम में लग गया. जांच में सामने आया है कि इमरान दुबई और मलेशिया की यात्रा कर चुका है, जिससे विदेशी एंगल की आशंका और गहराई है. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह विदेश भागने की कोशिश में दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया. पुलिस को पूछताछ में अहम खुलासों की उम्मीद है.
from https://ift.tt/mOzE26j आज तक
from https://ift.tt/mOzE26j आज तक